बुधवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी, रिकॉर्ड शिखर छूने के बाद गिरावट के साथ बंद हुए।
जानकारों के मुताबिक अल नीनो विकसित होने के कारण मौसम एजेंसी स्काईमेट की ओर से सामान्य से कम मॉनसून के अनुमान का बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। साथ ही बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचने के बाद मुनाफावसूली भी देखी गयी, जिससे सभी क्षेत्रों के सूचकांक लाल निशान में रहे। सर्वाधिक गिरावट पीएसयू बैंक, फार्मा, इन्फ्रा, आईटी, धातु, वाहन और एफएमसीजी शेयर सूचकांकों में आयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,056.65 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह करीब 111 अंकों की वृद्धि के साथ 39,167.05 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,270.14 अंकों के सर्वकालिक ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर आखिर में यह 179.53 अंक या 0.46% की कमजोरी के साथ 38,877.12 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,713.20 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,735.30 पर खुल कर 69.25 अंक या 0.59% की गिरावट के साथ 11,643.95 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,761.00 पर रहा, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 11 शेयरों में मजबूती और 39 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 07 शेयरों में बढ़ोतरी और 24 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से मारुति सुजुकी में 2.78%, एचसीएल टेक में 1.48%, एचडीएफसी में 1.02%, टाटा स्टील में 0.81%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.50% और पावर ग्रिड में 0.30% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से एसबीआई में 2.40%, यस बैंक में 2.37%, भारती एयरटेल में 2.11%, लार्सन ऐंड टुब्रो में भी 2.11%, सन फार्मा में 1.48% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.35% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 996 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,605 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 159 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.77% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.87% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.11% की गिरावट के साथ ही निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 1.07% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2019)
Add comment