बुधवार को बाजार में लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली।
नकारात्मक वैश्विक रुझानों के चलते बाजार में जबरदस्त बिकवाली हुई, जिससे सभी क्षेत्रों के सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। सर्वाधिक कमजोरी ऊर्जा, फार्मा, वाहन, बैंक, इन्फ्रा, एफएमसीजी, धातु और आईटी शेयरों में दर्ज की गयी। वहीं जी एंटरटेनमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज में आयी गिरावट से भी बाजार पर दबाव पड़ा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के 200 अरब डॉलर के सामानों पर शुल्क बढ़ाने की घोषणा से दोनों देशों के बीच व्यापार करार की संभावना बेहद कम हो गयी है। इसका वैश्विक बाजारों पर बुरा असर पड़ रहा है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,276.63 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह हल्की कमजोरी के साथ 38,244.18 पर खुला और अंत तक हरे निशान में नहीं आ सका। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 37,743.07 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में यह 487.50 अंक या 1.27% की गिरावट के साथ 37,789.13 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,497.90 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,478.70 पर खुल कर 138.45 अंक या 1.20% की गिरावट के साथ 11,359.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,346.95 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 10 शेयरों में मजबूती और 40 ही शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 03 शेयरों में बढ़ोतरी और 28 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक में 0.29% और टीसीएस में 0.11% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.35%, बजाज फाइनेंस में 3.22%, टाटा मोटर्स में 2.80%, बजाज ऑटो में 2.55%, एसबीआई में 2.53% और वेदांत में 2.51% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 671 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,816 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 149 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.96% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.21% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.98% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.28% की कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 08 मई 2019)
Add comment