शुक्रवार को बाजार में लगातार आठवे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गयी।
कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। बता दें कि समाप्त हुआ हफ्ता बाजार के लिए पिछले सात महीनों में सबसे अधिक खराब रहा। जानकारों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव की स्थिति, लोकसभा चुनावों को लेकर अनिश्चितता और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण बाजार पर बिकवाली हावी है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,558.91 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 37,632.36 पर खुला। उतार-चढ़ाव भरे सत्र के दौरान सेंसेक्स 37,370.39 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में यह 95.92 अंक या 0.26% की गिरावट के साथ 37,462.99 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,301.80 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,314.15 पर खुल कर 22.90 अंक या 0.20% की गिरावट के साथ 11,278.90 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,251.05 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 19 शेयरों में मजबूती और 29 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि इसके 2 शेयर सपाट बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 10 शेयरों में बढ़ोतरी और 21 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.94%, भारती एयरटेल में 2.09%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.88%, एचडीएफसी में 0.81%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.57% और ऐक्सिस बैंक में 0.25% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा स्टील में 6.10%, एचसीएल टेक में 4.07%, यस बैंक में 3.70%, इंडसइंड बैंक में 3.70%, ओएनजीसी में 1.74% और बजाज फाइनेंस में 1.63% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,212 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,274 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 166 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मँझोले बाजारों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.24% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.21% की वृद्धि आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.47% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.57% की मजबूती के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 10 मई 2019)
Add comment