मिले-जुले वैश्विक रुझानों के बीच गुरुवार को घरेलू बाजार में शुरुआती कारोबार में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आयातित कारों और कलपुर्जों पर शुल्क टाल दिया, जिससे व्यापार तनाव को लेकर निवेशकों की चिंता कम हुई है।
आज घरेलू शेयर बाजार में जिन क्षेत्रों में खरीदारी हो रही है, उनमें धातु, आईटी, वाहन और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,114.88 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,179.13 पर खुल कर करीब साढ़े 9 बजे 36.97 अंक या 0.10% की मजबूती के साथ 37,151.85 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,157.00 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,180.35 पर खुल कर 11.80 अंक या 0.11% की वृद्धि के साथ 11,168.80 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में कोई खास कारोबार नहीं दिख रहा है। बीएसई मिडकैप में 0.06% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में इतनी ही बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.04% की मामूली गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.03% की वृद्धि है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 31 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 19 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 16 मई 2019)
Add comment