मंगलवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़ोतरी के साथ खुले और शुरुआती सत्र में दोनों ही रिकॉर्ड स्तर तक चढ़े।
हालाँकि बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिली है, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आयी। इससे पहले लोकसभा चुनाव नतीजों से एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के संकेतों से सोमवार को बाजार में पिछले एक दशक की एक दिवसीय सर्वाधिक बढ़त दर्ज की गयी थी।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 39,352.67 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 39,449.45 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब 63.09 अंक या 0.16% की मजबूती के साथ 39,415.76 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,828.25 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,863.65 पर खुल कर 13.70 अंक या 0.12% की वृद्धि के साथ 11,841.95 पर है।
अभी तक के कारोबार में सेंसेक्स 39,571.73 और निफ्टी 11,883.55 तक ऊपर गया है, जो इन दोनों के अपने-अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर हैं।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में कमजोरी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.08% की कमजोरी और बीएसई स्मॉलकैप में 0.27% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.39% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.22% की कमजोरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 24 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 10 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 21 मई 2019)
Add comment