गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्स स्तर पर पहुँच गये हैं।
लोकसभा चुनाव 2019 नतीजों के शुरुआती रुझानों में भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाला गठबंधन एनडीए (NDA) बहुमत मिलता दिख रहा है। यानी एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनती दिख रही है। करीब साढ़े 9 बजे तक के रुझानों में एनडीए 287, जबकि कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व वाला यूपीए (UPA) 125 सीटों पर आगे है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 39,110.21 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 39,591.77 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब 688.54 अंक या 1.76% की मजबूती के साथ 39,798.75 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,737.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,901.30 पर खुल कर 216.05 अंक या 1.84% की वृद्धि के साथ 11,953.95 पर है। अभी तक के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,901.59 और निफ्टी ने 11,947.55 का सर्वकालिक उच्चतम शिखर छू लिया है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 1.41% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.53% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.70% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.11% की तेजी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 48 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 31 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 23 मई 2019)
Add comment