शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में लगातार तीसरे हफ्ते मजबूती दर्ज की गयी।
सप्ताह में सेंसेक्स में 0.7% और निफ्टी 0.6% ऊपर चढ़ा। वहीं आईटी सेक्टर 1%, और ऊर्जा सेक्टर 0.2% मजबूत हुआ। हालाँकि कुछ शेयरों में काफी जोरदार तेजी देखने को मिली। कंट्री कॉन्डोस (Country Condo's) में सर्वाधिक 90.67% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) में 57.58%, डायनामिक केबल्स (Dynamic Cables) में 53.00%, श्री केशव सीमेंट्स (Shri Keshav Cements) में 49.85%, एसटीएल ग्लोबल (STL Global ) में 42.59%, रेवाठी इक्विपमेंट (Revathi Equipment) में 42.00%, रेजोनेंस स्पेशियलिटी (Resonance Speciality) में 41.51%, डीआईएल (DIL) में 40.22%, माइंडटेक (Mindteck) में 35.65%, श्री बजरंग (Shri Bajrang) में 32.19%, अक्षरकेम (AksharChem) में 32.07%, रेफनोल रेजीन्स (Refnol Resins) 31.82% और पूना दाल (Poona Dal) में 31.70% की वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 01 जून 2019)
Add comment