शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पिछले सप्ताह इन शेयरों में दर्ज की गयी जबरदस्त तेजी

शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में लगातार तीसरे हफ्ते मजबूती दर्ज की गयी।

सप्ताह में सेंसेक्स में 0.7% और निफ्टी 0.6% ऊपर चढ़ा। वहीं आईटी सेक्टर 1%, और ऊर्जा सेक्टर 0.2% मजबूत हुआ। हालाँकि कुछ शेयरों में काफी जोरदार तेजी देखने को मिली। कंट्री कॉन्डोस (Country Condo's) में सर्वाधिक 90.67% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) में 57.58%, डायनामिक केबल्स (Dynamic Cables) में 53.00%, श्री केशव सीमेंट्स (Shri Keshav Cements) में 49.85%, एसटीएल ग्लोबल (STL Global ) में 42.59%, रेवाठी इक्विपमेंट (Revathi Equipment) में 42.00%, रेजोनेंस स्पेशियलिटी (Resonance Speciality) में 41.51%, डीआईएल (DIL) में 40.22%, माइंडटेक (Mindteck) में 35.65%, श्री बजरंग (Shri Bajrang) में 32.19%, अक्षरकेम (AksharChem) में 32.07%, रेफनोल रेजीन्स (Refnol Resins) 31.82% और पूना दाल (Poona Dal) में 31.70% की वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 01 जून 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"