आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के परिणाम से पहले गुरुवार को घरेलू बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।
जानकारों के मुताबिक निवेशक संभल कर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 12,000 के नीचे आ गया है, हालाँकि सेंसेक्स 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बना हुआ है। कई जानकारों में आरबीआई की ओर से दरों में कटौती की संभावना जतायी है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 40,083.54 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 40,136.43 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब 46.10 अंक या 0.12% की कमजोरी के साथ 40,037.44 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 12,021.65 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 12,039.80 पर खुल कर 26.50 अंक या 0.22% की गिरावट के साथ 11,995.15 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी गिरावट दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.55% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.31% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.66% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.54% की कमजोरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 16 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 10 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 06 जून 2019)
Add comment