शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में गिरावट दर्ज की गयी।
लगातार तीन हफ्ते चढ़ने के बाद पिछले सप्ताह में सेंसेक्स में 0.25% और निफ्टी में 0.44% की कमजोरी आयी। वहीं बीएसई मिडकैप में 1.26% और स्मॉलकैप में 1.4% की कमजोरी देखने को मिली। मगर कुछ शेयरों में काफी जोरदार तेजी देखने को मिली। एनके इंडस्ट्रीज (N K Industries) में सर्वाधिक 77.74% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा केसर एंटरप्राइजेज (Kesar Enterprises) में 61.31%, वेबसोल एनर्जी (Websol Energy) में 46.70%, एसटीएल ग्लोबल (STL Global) में 39.56%, नारायणी स्टील्स (Narayani Steels) में 35.84%, रीफेक्स इंडस्ट्रीज (Refex Industries) में 21.45%, ग्रेंडियर प्रोडक्ट्स (Grandeur Products) में 21.38%, यूनिरोयल इंडस्ट्रीज (Uniroyal Industries) में 21.31%, ट्रांसवारंटी फाइनेंस (Transwarranty Finance) में 21.24%, शाह फूड्स (Shah Foods) में 21.16%, फोकस सूट्स (Focus Suites) में 21.08%, डेल्टन केबल्स (Delton Cables) में 21.08% और यूनीप्लाई इंडस्ट्रीज (Uniply Industries) में 21.05% की वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 08 जून 2019)
Add comment