शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच बाजार में बढ़ोतरी

सकारात्मक वैश्विक रुझानों के सहारे बुधवार को बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सभी सेक्टरों में खरीदारी हो रही है।

सर्वाधिक वृद्धि पीएसयू बैंक, धातु, इन्फ्रा, वाहन, ऊर्जा, आईटी और फार्मा शेयरों में है।
बता दें कि यूरोपीय सेंट्रल बैंक की राह पर चल कर फेडरल रिजर्व के इस साल दरों में कटौती की करने की संभावना है। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह इस महीने के अंत में जी20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के बीच हाल ही में सुस्त पड़ी बातचीत फिर से शुरू होगी। इन खबरों से एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 39,046.34 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 39,176.56 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब 384.79 अंक या 0.99% की बढ़ोतरी के साथ 39,431.13 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,691.50 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,744.45 पर खुल कर 99.15 अंक या 0.85% की वृद्धि के साथ 11,790.65 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी वृद्धि दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.57% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.38% की बढ़ोतरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.54% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.47% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 41 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 26 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"