सकारात्मक वैश्विक रुझानों और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के बावजूद गुरुवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले हैं।
ऊर्जा और धातु को छोड़ कर बाकी सूचकांकों पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है।
फेडरव रिजर्व के उम्मीदों के खिलाफ ब्याज दरों को न घटाने के बाद अमेरिकी और एशियाई बाजारों में बढ़ोतरी हुई है। फेड के फैसले से डॉलर कमजोर और परिणास्वरूप रुपया मजबूत हुआ है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की मजबूती के साथ 69.48 पर खुला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 39,112.74 के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 39,042.96 पर खुल कर 9.20 बजे के करीब 125.91 अंक या 0.32% की गिरावट के साथ 38,986.83 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,691.45 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,653.65 पर खुल कर 21.80 अंक या 0.19% की कमजोरी के साथ 11,669.65 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में वृद्धि दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.31% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.67% की बढ़ोतरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.37% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.04% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 17 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 20 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 20 जून 2019)
Add comment