कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सकारात्मक वैश्विक रुझानों और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से बाजार में तेज शुरुआत हुई है।
ओसाका में चीन-अमेरिका के राष्ट्रपतियों की मुलाकात से दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव में कमी आयी है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 68.90 पर खुला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 39,394.64 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 39,543.73 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब 238.21 अंक या 0.60% की बढ़ोतरी के साथ 39,632.85 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,788.85 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,839.90 पर खुल कर 65.85 अंक या 0.56% की वृद्धि के साथ 11,854.70 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.46% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.52% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.47% की गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.63% की बढ़ोतरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 41 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 28 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2019)
Add comment