गुरुवार को बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में मजबूती देखने को मिली।
शुक्रवार को आने वाले बजट से पहले सेंसेक्स 39,900 के ऊपर और निफ्टी 11,950 के करीब बंद हुआ। आज धातु और फार्मा को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। बाजार को पीएसयू बैंकों, ऑटो, एफएमसीजी, ऊर्जा, आईटी और इन्फ्रा में हुई खरीदारी से काफी सहारा मिला।
बजट से पहले पेश किये गये आर्थिक सर्वेक्षण 2019 में स्थिर मैक्रो आर्थिक स्थितियों के सहारे वित्त वर्ष 2019-20 में वास्तविक विकास दर 7% रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं 2017-18 में 6.4% की तुलना में 2018-19 में राजकोषीय घाटे के 5.8% रहने का अंदाजा लगाया गया है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,839.25 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 39,917.65 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,979.10 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 68.81 अंकों या 0.17% की वृद्धि के साथ 39,908.06 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,916.75 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,928.80 पर खुल कर 30.00 अंक या 0.25% की बढ़त के साथ 11,946.75 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,969.25 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 31 शेयरों में मजबूती और 19 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 21 शेयरों में बढ़ोतरी और 10 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 2.53%, टाटा मोटर्स में 1.76%, इंडसइंड बैंक में 1.61%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.45%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.62% और एशियन पेंट्स में 0.61% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 3.56%, एचसीएल टेक में 1.15%, वेदांत में 1.04%, सन फार्मा में 0.90%, टाटा स्टील में 0.43% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.39% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,245 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,201 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 173 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.19% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.12% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.03% की मामूली गिरावट आयी, जबकि निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.48% मजबूत हुआ। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2019)
Add comment