कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली।
लाल निशान में शुरुआत के बाद बाजार पूरे सत्र में दबाव में रहा। बजट के बाद आज बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आयी है। इन दो सत्रों में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों की औसत बाजार पूँजी 153.58 लाख करोड़ रुपये से 5.5 लाख करोड़ रुपये घट कर 148.08 लाख करोड़ रुपये रह गयी है।
जानकारों का मानना है कि बजट 2019 में सुपर-रिच लोगों पर कर वृद्धि और न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी 25% से बढ़ा कर 35% किये जाने का बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,513.39 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 39,476.38 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 38,605.48 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में यह 792.82 अंकों या 2.01% की भारी गिरावट के साथ 38,720.57 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,811.15 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,770.40 पर खुल कर 252.55 अंक या 2.14% की कमजोरी के साथ 11,558.60 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,523.30 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 05 शेयरों में मजबूती और 45 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 03 शेयरों में बढ़ोतरी और 28 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 5.56%, एचसीएल टेक में 1.94% और टीसीएस में 0.67% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से बजाज फाइनेंस में 8.18%, ओएनजीसी में 5.43%, हीरो मोटोकॉर्प में 5.31%, मारुति सुजुकी में 5.21%, एनटीपीसी में 4.98% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 4.30% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 571 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,953 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 145 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.99% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 2.46% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 2.70% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 2.36% नीचे फिसला। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2019)
Add comment