कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली, जिससे सेंसेक्स-निफ्टी दो महीनों के निचले स्तरों पर बंद हुए।
आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्रस्ट के तौर पर काम करने वाले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) को सुपर-रिच सरचार्ज से छूट देने की माँग को खारिज कर दिया, जिसके बाद बाजार में जोरदार बिकवाली देखी गयी। सभी क्षेत्रों के सूचकांकों में 1-3% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी बैंक 660 अंक लुढ़का।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,897.46 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 39,058.73 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 38,271.35 के निचले स्तर तक फिसला और अंत में 560.45 अंकों या 1.44% की गिरावट के साथ 38,337.01 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,596.90 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,627.95 पर खुल कर 177.65 अंक या 1.53% की गिरावट के साथ 11,419.25 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,399.30 का रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 07 शेयरों में मजबूती और 43 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 04 शेयरों में बढ़ोतरी और 27 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी में 2.20%, पावर ग्रिड में 0.61%, टीसीएस में 0.55% और ओएनजीसी में 0.42% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 4.36%, बजाज फाइनेंस में 4.16%, टाटा मोटर्स में 3.73%, हीरो मोटोकॉर्प में 3.71%, इंडसइंड बैंक में 3.40% और यस बैंक में 2.97% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 664 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,877 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 130 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.99% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.83% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 2.15% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) 1.78% की गिरावट हुई। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2019)
Add comment