शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पिछले सप्ताह इन शेयरों में आयी जबरदस्त मजबूती

शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में गिरावट दर्ज की गयी।

सप्ताह में सेंसेक्स 1.03% और निफ्टी 1.15% कमजोर हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप में 3.2% और बीएसई स्मॉलकैप 3.3% की गिरावट देखने को मिली। अलग-अलग सेक्टरों में देखें तो निफ्टी ऑटो में 6%, निफ्टी बैंक में 3.6%, धातु में 3%, इन्फ्रा में 2.4%, ऊर्जा में 1.6%, फार्मा में 1.2% और एफएमसीजी में 0.7% की गिरावट आयी।
वहीं बीते हफ्ते कुछ शेयरों में काफी जोरदार तेजी देखने को मिली। वामा इंडस्ट्रीज (Vama Industries) में सर्वाधिक 50% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा थेमिस मेडिकेयर (Themis Medicare) में 46.61%, सांवरिया कंज्यूमर (Sanwaria Consumer) में 31.00%, फिलाटेक्स इंडिया (Filatex India) में 31.00%, मंगलम ड्रग्स (Mangalam Drugs) में 27.38%, मंधना इंडस्ट्रीज (Mandhana Industries) में 27.21%, सुप्रीम इन्फ्रा (Supreme Infrastructure) में 26.19%, हिंदुस्तान नेशनल ग्लास (Hindustan National Glass) में 26.89%, आशय इन्फोसॉफ्ट (Asya Infosoft) में 26.59%, रोलाटेनर्स (Rollatainers) में 26.49%, ली ऐंड नी सॉफ्टवेयर्स (Lee & Nee Softwares) में 25.24%, पेट्रोन इंजीनियरिंग (Petron Engineering) में 24.85% और सैम्पर न्यूट्रिशन (Sampre Nutrition) में 23.37% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा वैनबरी (Wanbury), लैंडमार्क लीजर (Landmarc Leisure), एफसीएस सॉफ्टवेयर (FCS Software), इंड रिन्यूएबल एनर्जी (Ind Renewable Energy), ऊर्जा ग्लोबल (Urja Global), मर्केटर (Mercator), सन फार्मा एडवांस्ड (Sun Pharma Advanced), जेवीएल एग्रो इंडस्ट्रीज (JVL Agro Industries), कैम्ब्रिज टेक्नोलॉजी (Cambridge Technology), नेटरिपल्स सॉफ्टवेयर (Netripples Software), चांदनी मशींस (Chandni Machines) और एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) में 18.99% से 23.08% तक की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"