बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती सत्र के दौरान अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
निफ्टी 11,000 के ऊपर खुला, जबकि सेंसेक्स ने भी 37,200 के ऊपर शुरुआत की। सकारात्मक वैश्विक रुझानों और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से बाजार को सहारा मिल रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे की मजबूती के साथ 71 पर खुला।
ट्रम्प प्रशासन ने चीन के अतिरिक्त सामानों पर नये शुल्क लगाने की योजना टाल दी, जिससे अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मजबूती देखी गयी।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,958.16 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 37,233.50 पर खुला। साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 187.58 अंकों या 0.51% की वृद्धि के साथ 37,145.74 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,925.85 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,003.25 पर खुल कर 53.40 अंकों या 0.49% की बढ़ोतरी के साथ 10,979.25 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.62% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.36% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.43% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.29% की बढ़ोतरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 32 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 17 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)
Add comment