बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी मजबूती और सकारात्मक वैश्विक रुझानों के सहारे बाजार में मजबूती आयी।
जानकारों के मुताबिक ट्रम्प प्रशासन द्वारा चीन के अतिरिक्त सामानों पर नये शुल्क लगाने की योजना टालने से अमेरिकी और एशियाई बाजारों में आयी मजबूती से भारतीय शेयर बाजार को भी फायदा मिला। साथ ही जुलाई में खुदरा महँगाई दर में गिरावट से आरबीआई के दरों में और कटौती की संभावना बढ़ी है।
नये कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व नियम को आसान बनाने का भी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा, जिससे विदेशी निवेशकों को राहत मिलेगी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,958.16 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 37,233.50 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 37,473.61 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और अंत में 353.37 अंकों या 0.96% की बढ़ोतरी के साथ 37,311.53 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 1,0925.85 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,003.25 पर खुल कर 103.55 अंक या 0.95% की वृद्धि के साथ 11,029.40 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,078.15 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 37 शेयरों में मजबूती और 13 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 24 शेयरों में बढ़ोतरी और 07 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से वेदांत में 4.87%, टाटा स्टील में 2.61%, यस बैंक में 4.01%, टेक महिंद्रा में 2.76%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.65% और भारती एयरटेल में 2.50% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से सन फार्मा में 4.69%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.27%, ओएनजीसी में 1.21%, टाटा मोटर्स में 0.94%, एशियन पेंट्स में 0.30% और एचसीएल टेक में 0.18% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,319 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,156 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 140 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.85% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.41% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.05% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 0.67% की वृद्धि देखने को मिली। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)
Add comment