सकारात्मक वैश्विक रुझानों और अमेरिकी तथा एशियाई बाजारों में मजबूती से गुरुवार को घरेलू बाजार में भी अच्छी शुरुआत हुई है।
शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 10,900 के ऊपर आ गया है। सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान में हैं, जिनमें सर्वाधिक मजबूती धातु, ऊर्जा, इन्फ्रा, ऑटो, बैंक और आईटी में है।
अगस्त में चीन के सेवा क्षेत्र ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि ब्रिटिश सांसदों ने ब्रेक्जिट में देरी के लिए एक कानून को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा हॉन्ग-कॉन्ग में तनाव में कमी आयी है। इन खबरों से निवेशकों को राहत मिली है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,724.74 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 36,821.71 पर खुला। 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 119.37 अंकों या 0.33% की वृद्धि के साथ 36,844.11 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,844.65 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,860.95 पर खुल कर 60.60 अंकों या 0.56% की बढ़ोतरी के साथ 10,905.25 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.35% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.30% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.53% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.68% की बढ़ोतरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 45 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 25 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2019)
Add comment