पिछले कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह में सेंसेक्स 1.09% और निफ्टी 1.18% ऊपर चढ़ा। इस बीच बीते हफ्ते कुछ शेयरों में काफी जोरदार तेजी देखने को मिली। इंडिया टूरिज्म (India Tourism) में सर्वाधिक 58.50% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा बालकृष्ण मिल (Balkrishna Paper) में 56.26%, एसएएल स्टील (SAL Steel) में 56.14%, खादिम इंडिया (Khadim India) में 46.58%, गोवा कार्बंस (Goa Carbons) में 44.46%, ग्लोबल ऑफशोर (Global Offshore) में 43.49%, शाह एलॉयज (Shah Alloys) में 40.43%, इंटेंस टेक्नोलॉजीज (Intense Technologies) में 39.34%, लिबर्टी शूज (Liberty Shoes) में 39.09%, प्राक्सीज होम रिटेल (Praxis Home Retail) में 38.89%, निटको (Nitco) में 38.73%, सीजंस टेक्सटाइल्स (Seasons Textiles) में 38.37% और टारमट (Tarmat) में 38.10% की वृद्धि दर्ज की गयी।
साथ ही जेनलैब्स एथिका (Zenlabs Ethica), पुजुमजी पेपर (Pudumjee Paper), राशि इलेक्ट्रॉड्स (Rasi Electrodes), चमन लाल (Chaman Lal), गति (Gati), टीआरएफ (TRF), वालचंदननगर (Walchandnagar), द बाइक हॉस्पिटेलिटी (The Byke Hospitality), जिंदल होटल्स (Jindal Hotels), सिमरन फार्म्स (Simran Farms), मनुग्राफ इंडिया (Manugraph India) और स्टेट ट्रेडिंग (State Trading) में 32.48% से 37.57% तक की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2019)
Add comment