कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में लगातार दूसरे सत्र में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
पिछले शुक्रवार को सरकार द्वारा कॉर्पोरेट कर घटाने का असर सोमवार को भी जारी रहा। दोनों प्रमुख सूचकांक करीब 2 महीनों के शिखर के करीब बंद हुए। जानकारों के मुताबिक अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए उठाये गये सरकारी कदमों से विदेशी निवेशकों का रुझान भारत की तरफ बढ़ेगा। रेटिंग एजेंसी मूडीज के मुताबिक कॉर्पोरेट कर में कटौती एक सकारात्मक कदम है, जिससे भारतीय कंपनियों की शुद्ध आमदनी में इजाफा होगा। आज आईटी और फार्मा को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांकों में मजबूती आयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,014.62 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह वृद्धि के साथ 38,844.00 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,441.12 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और अंत में 1,075.41 अंकों या 2.83% की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 39,090.03 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,274.20 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,542.70 पर खुल कर 326.00 अंक या 2.89% की वृद्धि के साथ 11,600.20 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,694.85 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 32 शेयरों में मजबूती और 18 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में से 16 शेयरों में बढ़ोतरी और 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस में 8.70%, लार्सन ऐंड टु्ब्रो में 8.13%, एशियन पेंट्स में 7.89%, आईटीसी में 6.95%, ऐक्सिस बैंक में 6.81% और कोटक महिंद्रा बैंक में 6.79% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से इन्फोसिस में 4.97%, टाटा मोटर्स में 4.16%, पावर ग्रिड में 4.07%, एनटीपीसी में 3.42%, टेक महिंद्रा में 2.68% और टीसीएस में 2.46% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,638 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 972 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 184 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी जोरदार तेजी दिखी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 3.08% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 2.73% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 2.45% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 3.14% की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2019)
Add comment