सकारात्मक वैश्विक रुझानों के सहारे गुरुवार को बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।
हालाँकि डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट 71.02 पर खुला। अमेरिका-चीन व्यापार प्रगति के संकेतों से एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिली। वहीं निवेशकों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर महाभियोग की खबरों को नजरअंदाज करके अमेरिकी बाजार में अच्छी खरीदारी की।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,593.52 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 38,700.48 पर खुला। 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 144.87 अंकों या 0.38% की वृद्धि के साथ 38,738.39 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,440.20 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,469.85 पर खुल कर 29.65 अंकों या 0.26% की बढ़ोतरी के साथ 11,469.85 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.41% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.24% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.28% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.41% की तेजी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 41 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 21 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2019)
Add comment