कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज अक्टूबर सीरीज के पहले दिन सभी क्षेत्रों के सूचकांकों में कमजोरी दर्ज की गयी, जिनमें सर्वाधिक गिरावट धातु, ऑटो, फार्मा, ऊर्जा, इन्फ्रा, बैंक और आईटी शेयरों में देखने को मिली। छोटे-मँझोले शेयरों ने भी बाजार पर दबाव डाला। पूरे सप्ताह में देखें तो यह पिछले 4 महीनों में बाजार के लिए सर्वश्रेष्ठ हफ्ता रहा, जिसमें निफ्टी में 2.11% और सेंसेक्स में 2.13% की तेजी देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,989.74 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह सपाट 39,003.13 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 38,782.60 के निचले स्तर तक फिसला और अंत में 167.17 अंकों या 0.43% की कमजोरी के साथ 38,822.57 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,571.20 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,556.35 पर खुल कर 58.80 अंक या 0.51% की कमजोरी के साथ 11,512.40 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,499.75 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 11 शेयरों में मजबूती और 39 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में से 10 शेयरों में बढ़ोतरी और 21 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस में 1.61%, भारती एयरटेल में 1.41%, आईटीसी में 1.02%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.94%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.91% और एनटीपीसी में 0.34% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से वेदांत में 5.39%, यस बैंक में 4.41%, टाटा स्टील में 4.40%, इंडसइंड बैंक में 4.12%, ओएनजीसी में 3.98% और टाटा मोटर्स में भी 3.69% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 973 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,549 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 154 शेयर सपाट रहे।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी कमजोरी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.62% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.81% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.09% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 1.17% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2019)
Add comment