पिछले कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
पिछले सप्ताह में सेंसेक्स 2.13% और निफ्टी 2.11% ऊपर चढ़ा। यह पिछले 4 महीनों में बाजार के लिए सर्वश्रेष्ठ हफ्ता रहा। इस बीच बीते हफ्ते कुछ शेयरों में काफी जोरदार तेजी देखने को मिली। पायनियर डिस्टिलरीज (Pioneer Distilleries) में सर्वाधिक 47.07% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा स्नोमैन लॉजिस्टिक्स (Snowman Logistics) में 33.73%, वी2 रिटेल (V2 Retail) में 30.10%, एक्सटेल इंडस्ट्रीज (Axtel Industries) में 29.25%, शिपिंग कॉर्पोरेशन (Shipping Corporation) में 27.99%, 5पैसा कैपिटल (5Paisa Capital) में 27.52%, एटलस साइकिल्स (Atlas Cycles) में 27.41%, सिनेविस्टा (Cinevista) में 27.22%, हिंदुस्तान नेशनल ग्लास (Hindusthan National Glass) में 27.22%, क्यूजीओ फाइनेंस (QGO Finance) में 26.67%, फ्रंटियर इन्फॉर्मेटिक्स (Frontier Informatics) में 26.65%, ओके प्ले (OK Play) में 26.00% और बालाजी अमाइंस (Balaji Amines) में 25.80% की वृद्धि दर्ज की गयी।
साथ ही हिंदुस्तान बायो साइंसेज (Hindustan Bio Sciences), रिलायंस नेवल (Reliance Naval), टेक्नोफैब इंजीनियरिंग (Technofab Engineering), आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन (IL&FS Transportation), टीपीएल प्लासटेक (TPL Plastech), टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications), एऐंडएम फेबकॉम (A&M Febcon), आरएमसी स्विचगियर्स (RMC Switchgears), एफ्ले इंडिया (Affle India), यूनीरॉयल मरीन (Uniroyal Marine), नोवाटोर रिसर्च (Novateor Research) और वसुंधरा रसायंस (Vasundhara Rasayans) में 22.61% से 25.64% तक की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2019)
Add comment