कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों के साथ-साथ छोटे-मँझोले सूचकांक भी दबाव में हैं।
जानकारों के मुताबिक नकारात्मक वैश्विक रुझानों से बाजार में बिकवाली का माहौल है। दरअसल अमेरिकी प्रशासन द्वारा अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंजों से चीनी कंपनियों को हटाने पर विचार की खबरें आयी हैं।
ट्रम्प प्रशासन बीजिंग पर नये वित्तीय दबाव रणनीति पर विचार कर रहा है, जिसमें अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंजों से चीनी कंपनियों को हटाने की संभावना भी शामिल है। जानकारों के अनुसार इससे दोनों देशों के बीच व्यापार करार की उम्मीदों को झटका लग सकता है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,822.57 के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की वृद्धि के साथ 38,822.57 पर खुला। 11 बजे के करीब सेंसेक्स 310.36 अंकों या 0.80% की कमजोरी के साथ 38,512.21 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,512.40 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 11,491.15 पर खुल कर 89.75 अंकों या 0.78% की कमजोरी के साथ 11,422.65 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 1.12% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.18% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.59% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.31% की कमजोरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 11 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 06 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2019)
Add comment