मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ खुले हैं।
हालाँकि डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की कमजोरी के साथ 71.23 पर खुला। वहीं अमेरिका-चीन व्यापार को लेकर बनी आशंका से वैश्विक शेयर बाजारों से मिले-जुले रुझान मिले हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,214.47 के पिछले बंद स्तर की तुलना में हरे निशान में 38,316.49 पर खुला। साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 76.53 अंकों या 0.20% की बढ़ोतरी के साथ 38,291.00 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,341.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 11,360.85 पर खुल कर 13.70 अंकों या 0.12% की वृद्धि के साथ 11,354.85 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.12% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.06% की बढ़ोतरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.20% की गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.05% की वृद्धि है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 34 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 21 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)
Add comment