सकारात्मक वैश्विक रुझानों और सभी क्षेत्रों के शेयरों में खरीदारी के सहारे शुरुआती करोबार में बाजार में अच्छी तेजी दिख रही है।
पीएसयू बैंक, आईटी, धातु, ऊर्जा और एफएमसीजी में अच्छी खरीदारी हो रही है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस साल तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती कर दी है। इससे अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मजबूती आयी। निवेशकों की नजर बैंक ऑफ जापान पर है, जिसके बेहद सरल मौद्रिक नीति बनाये रखने की उम्मीद है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 40,051.87 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 40,211.99 पर खुला। 9.25 बजे के करीब सेंसेक्स 227.24 अंकों या 0.57% की वृद्धि के साथ 40,279.11 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,844.10 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 11,890.45 पर खुल कर 67.90 अंकों या 0.57% की बढ़त के साथ 11,912.00 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.59% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.73% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.64% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.70% की बढ़ोतरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 36 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 18 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2019)
Add comment