कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया, जबकि निफ्टी 12,000 के नीचे खुला है। दरअसल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रेटिंग घटायी है। मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अपने नजरिये को स्थिर से नकारात्मक कर दिया है। मूडीज अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था में जोखिम बढ़ गया है, जिस कारण उसने अर्थव्यवस्था की रेटिंग नकारात्मक की है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 40,653.74 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 40,630.56 पर खुला और 40,630.56 का सबसे ऊँचा स्तर छू लिया। पौने 11 बजे के करीब सेंसेक्स 106.24 अंकों या 0.26% की कमजोरी के साथ 40,547.50 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 12,012.05 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 11,987.15 पर खुल कर 35.35 अंकों या 0.29% की कमजोरी के साथ 11,976.70 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.20% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.30% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.36% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.19% की बढ़ोतरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 18 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 13 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2019)
Add comment