कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए।
एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज सुबह हल्की बढ़त के साथ खुले, लेकिन जल्दी ही लाल निशान में आ गये। इसके बाद भारतीय बाजार में दिन भर कमजोरी का रुख बना रहा और ये गिरावट के साथ बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) आज भी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से पार नहीं पा सका।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) गुरुवार के बंद स्तर 40,575.17 अंकों के मुकाबले आज सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 40,653.17 पर खुला, जो आज इसका सबसे ऊपरी स्तर रहा। लेकिन यह इन स्तरों को बरकरार नहीं रख सका। आज के कारोबार में सेंसेक्स नीचे की ओर 40276.83 तक गया और सत्र के अंत में यह 215.76 अंकों या 0.53% की कमजोरी के साथ 40,359.41 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी गुरुवार के 11,968.40 के बंद स्तर की तुलना में 11,967.30 पर खुला। दिन के कारोबार में यह ऊपर की ओर 11968.10 तक गया। निफ्टी के लिए 12,000 का अहम मनोवैज्ञानिक स्तर एक कड़ी बाधा बना हुआ है। निफ्टी 50 आज नीचे की ओर 11883.50 तक गया और कारोबार के अंत में 54 अंकों या 0.45% की कमजोरी के साथ 11,914.40 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 21 शेयरों में तेजी और 29 शेयरों में गिरावट रही। दूसरी ओर सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 12 शेयरों में मजबूती और 19 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील (Tata Steel) में 3.74%, एनटीपीसी (NTPC) में 2.35% और वीईडीएल (VEDL) में 2.27% की तेजी रही। दूसरी ओर इन्फोसिस (Infosys) में 2.89%, टीसीएस (TCS) में 2.2% और एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 2.17% की कमजोरी दर्ज की गयी।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें तो आज के कारोबार में धातु (Metal) और बिजली (Power) क्षेत्र से जुड़े शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। दूसरी ओर सूचना तकनीक (IT) और दूरसंचार (Telecom) क्षेत्र के शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखा गया।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,222 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,343 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 186 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों की बात करें तो बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.14% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.03% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2019)
Add comment