कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद होने में सफल रहा।
धातु, रियल्टी और ऑटो क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी की वजह से शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। शुक्रवार लगातार तीसरा ऐसा दिन रहा जब भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक तेजी हासिल करने में कामयाब रहे। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार के बंद स्तर 40,581.71 अंकों के मुकाबले आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 40,754.82 पर खुला और दिन भर हरे निशान में कारोबार करता रहा। दोपहर बाद बाजार में मजबूती बढ़ने के साथ सेंसेक्स 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए ऊपर की ओर 41,055.80 तक चला गया। सेंसेक्स आज के कारोबार में आखिरकार 428 अंकों या 1.05% की शानदार उछाल के साथ 41,009.71 पर बंद हुआ।
दूसरी ओर एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) गुरुवार के 11,971.80 के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 12,026.40 पर खुला। आज के कारोबार की शुरुआत से ही यह 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर रहा और दिन भर इसके ऊपर टिका रहा। आज के कारोबार के अंत में निफ्टी 114.90 अंकों या 0.96% की बढ़ोतरी के साथ 12,086.70 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 4.21%, वीईडीएल (VEDL) में 3.75% और एसबीआई (SBI) में 3.39% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 2.46% और कोटक बैंक (Kotak Bank) में 1.38% की कमजोरी रही।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें, तो आज के कारोबार में धातु, रियल्टी और ऑटो क्षेत्र के शेयरों में मजबूती देखी गयी। दूसरी ओर दूरसंचार क्षेत्र के शेयरों में गिरावट रही। आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 38 शेयरों में तेजी और 12 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। दूसरी ओर सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 25 शेयरों में मजबूती और 6 शेयरों में गिरावट रही।
भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों की बात करें तो आज के कारोबार में इनमें मजबूती दर्ज की गयी। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.92% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में 0.82% की बढ़त रही। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,552 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 985 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 166 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2019)
Add comment