कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त मजबूती देखी गयी।
इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे। आज सुबह एशियाई बाजारों में तेजी से सहारा लेते हुए बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार के बंद स्तर 40,938.72 अंकों के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 41,052.36 पर खुला और दिन भर 41,000 के ऊपर कारोबार करता रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स ऊपर की ओर 41,401.65 तक गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। आज सेंसेक्स आखिरकार 413.45 अंकों या 1.01% की मजबूती के साथ 41,352.17 पर बंद हुआ, जो बंद भाव के लिहाज से सेंसेक्स के लिए सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
दूसरी ओर एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) सोमवार के 12,053.95 के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 12,082.45 पर खुला और दिन भर यह 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर टिका रहा। आज के कारोबार के निफ्टी ऊपर की ओर 12,182.75 तक गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। आज निफ्टी 111.05 अंकों या 0.92% की तेजी के साथ 12,165.00 पर बंद हुआ, जो बंद भाव के लिहाज से निफ्टी के लिए सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील (Tata Steel) में 4.38%, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 4.30% और वीईडीएल (VEDL) में 3.50% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर सन फार्मा (Sun Pharma) में 1.37% और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा (M&M) में 0.63% की कमजोरी रही।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें, तो आज के कारोबार में आईटी, धातु और आईटी क्षेत्र के शेयरों में मजबूती देखी गयी। दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और हेल्थकेयर क्षेत्र के शेयरों में गिरावट रही। आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 39 शेयरों में तेजी और 11 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। दूसरी ओर सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 22 शेयरों में मजबूती और 09 शेयरों में गिरावट रही।
भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों की बात करें तो आज के कारोबार में इनमें भी मजबूती दर्ज की गयी। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.38% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में 0.66% की तेजी रही। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,441 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,067 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 197 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2019)
Comments