कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़ोतरी के साथ सत्र का आरंभ हुआ है।
शुरुआती मिनटों में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) के अलावा छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी हल्की मजबूती दिख रही है। निफ्टी लगभग 23 अंकों की तेजी के साथ 12282 पर है। बीएसई सेंसेक्स 41,673.92 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 41,746.20 पर खुला है। सुबह 9.24 बजे के करीब सेंसेक्स 107.46 अंकों या 0.26% की मजबूती के साथ 41,781.38 पर है। इससे पहले आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ऊपर की ओर 41,809.96 तक चला गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
इस समय सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में हैं, जबकि 09 शेयर लाल निशान में हैं। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और एसबीआई (SBI) में लगभग पौने दो फीसदी की तेजी है। यस बैंक (Yes Bank) में लगभग दो फीसदी कमजोरी है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2019)
Add comment