कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों ने आज फिर सर्वकालिक उच्चतम स्तर छू लिये।
बृहस्पतिवार के बंद स्तर 41,673.92 अंकों के मुकाबले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़ोतरी के साथ 41,746.20 पर खुला। बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर यह ऊपर की ओर 41,809.77 तक गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। आज के कारोबार में दिन भर एक छोटे दायरे में ऊपर-नीचे होता रहा। दिन में कई बार यह लाल निशान में भी गया। सेंसेक्स आज आखिरकार महज 7.62 अंकों या 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 41,681.54 पर बंद हुआ, जो बंद भाव के लिहाज से सेंसेक्स के लिए सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
दूसरी ओर एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) गुरुवार के 12,259.70 के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 12,266.45 पर खुला। आज के कारोबार के निफ्टी ऊपर की ओर 12,293.90 तक गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। निफ्टी आज दिन भर महज 41 अंकों के दायरे के भीतर ऊपर-नीचे होता रहा और आखिरकार केवल 12.10 अंकों या 0.10% की बढ़ोतरी के साथ 12,271.80 पर बंद हुआ, जो बंद भाव के लिहाज से निफ्टी के लिए सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों की बात करें तो आज के कारोबार में इनमें मिला-जुला रुख रहा। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.15% की तेजी रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में 0.03% की गिरावट रही। निफ्टी मिड कैप 50 (Nifty Midcap 50) में 0.11% और निफ्टी स्मॉल कैप 50 (Nifty Smallcap 50) में 0.07% की हल्की बढ़त रही। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,265 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,245 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 174 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी परिवर्तन के बंद हुए।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें, तो आज के कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, दूरसंचार और रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में मजबूती देखी गयी। दूसरी ओर हेल्थकेयर और ऑटो क्षेत्र के शेयरों में गिरावट रही। आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 29 शेयरों में तेजी और 21 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। दूसरी ओर सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 13 शेयरों में मजबूती और 18 शेयरों में गिरावट रही।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील (Tata Steel) में 3.23%, एसबीआई (SBI) में 2.96% और यस बैंक (Yes Bank) में 2.91% की तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर वीईडीएल (VEDL) में 3.45% और कोटक बैंक (Kotak Bank) में 2.10% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2019)
Add comment