भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में गिरावट का रुख लगातार मंगलवार को भी जारी रहा।
आज सुबह निफ्टी (Nifty 50) अपने पिछले बंद स्तर 12,224.55 के मुकाबले गिरावट के साथ 12,195.30 पर खुला और कुछ मिनटों को छोड़ कर पूरे दिन भर लाल निशान में रहा। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार की कमजोरी बढ़ गयी और यह 12,200 के अहम स्तर को बचा नहीं सका। आज आखिरकार निफ्टी 54.70 अंकों या 0.45% के नुकसान के साथ 12,169.85 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज अपने पिछले बंद स्तर 41,528.91 के मुकाबले 205.10 अंकों या 0.49% की गिरावट के साथ 41,323.81 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.21% की कमजोरी दर्ज की गयी। दूसरी ओर बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) महज 0.59 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। आज निफ्टी मिड कैप 50 (Nifty Midcap 50) में 0.09% की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि निफ्टी स्मॉल कैप 50 (Nifty Smallcap 50) सपाट रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,107 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,396 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 171 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी परिवर्तन के रहे।
मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में 0.50%, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 0.46% और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 0.41% की तेजी रही। दूसरी ओर टाटा स्टील (Tata Steel) में 3.01%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) में 2.42% और मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) में 2.10% की गिरावट दर्ज की गयी।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें, तो आज के कारोबार में बिजली, रियल्टी, ऑटो और धातु क्षेत्र के शेयरों में गिरावट देखी गयी। दूसरी ओर दूरसंचार और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में तेजी रही। आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 12 शेयरों में मजबूती और 37 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी 50 का एक शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी परिवर्तन के बंद हुआ। दूसरी ओर सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयरों में तेजी और 21 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 21 जनवरी 2020)
Add comment