लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज सुबह अपने पिछले बंद स्तर 41,115.38 के मुकाबले मजबूती के साथ 41,191.50 पर खुला। लेकिन जल्दी ही यह लाल निशान में चला गया। हालाँकि शुरुआती कमजोरी को धता बताते हुए यह फिर से हरे निशान में आ गया। आखिरी आधे घंटे में बाजार की मजबूती बढ़ी और आखिरकार सेंसेक्स 271.02 अंकों या 0.66% की तेजी के साथ 41,386.40 पर बंद हुआ। आज निफ्टी (Nifty 50) अपने पिछले बंद स्तर 12,106.90 के मुकाबले 73.45 अंकों या 0.61% की मजबूती के साथ 12,180.35 पर बंद हुआ।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें, तो आज के कारोबार में रियल्टी (Realty), तेल-गैस (Oil and Gas) और कैपिटल गुड्स (Capital Goods) क्षेत्र के शेयरों में अधिक तेजी देखी गयी। आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 34 शेयरों में मजबूती और 15 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी का एक शेयर पिछले दिन के मुकाबले बिना किसी परिवर्तन के बंद हुआ। दूसरी ओर सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों में तेजी और 7 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) में 2.98%, एमऐंडएम (M&M) में 2.27% और एसबीआई (SBI) में 2.26% की तेजी रही। दूसरी ओर टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 1.19%, टीसीएस (TCS) में 0.59% और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में 0.41% की गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी मजबूती रही। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.06% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.95% की बढ़त दर्ज की गयी। आज निफ्टी मिड कैप 50 (Nifty Midcap 50) में 1.48%, जबकि निफ्टी स्मॉल कैप 50 (Nifty Smallcap 50) में 0.77% की मजबूती रही। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,436 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,092 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 140 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के रहे। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2020)
Add comment