कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार के अपने बंद स्तर 41,323.00 के मुकाबले आज सुबह हल्की बढ़त के साथ 41,334.96 पर खुला। कारोबार के आखिरी घंटे को छोड़ कर सेंसेक्स एक छोटे दायरे में ही रहा और लाल व हरे निशान के बीच झूलता रहा। लेकिन आखिरी घंटे में बाजार की गिरावट बढ़ी और सेंसेक्स नीचे की ओर 41,134.31 तक फिसल गया। आखिरकार सेंसेक्स 152.88 अंकों या 0.37% की कमजोरी के साथ 41,170.12 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) आज अपने पिछले बंद स्तर 12,125.90 के मुकाबले 45.05 अंकों या 0.37% की गिरावट के साथ 12,080.85 पर रहा। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में महाशिवरात्रि के कारण अवकाश रहेगा, इसलिए आज गुरुवार को यह कारोबारी हफ्ता समाप्त हो गया। अब भारतीय शेयर बाजार सोमवार को खुलेंगे।
भारतीय बाजार में आज आयी गिरावट में सर्वाधिक योगदान ऊर्जा (Energy) और तेल-गैस (Oil & Gas) क्षेत्र के शेयरों का रहा। बीएसई ऊर्जा सूचकांक में आज 0.95% की गिरावट रही, जबकि बीएसई धातु सूचकांक में 0.90% की तेजी रही। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,220 शेयरों में बढ़त के मुकाबले 1,305 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 164 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए। आज निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयरों में गिरावट और 21 शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में कमजोरी और 12 शेयरों में तेजी रही।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो आज एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 2.30%, हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में 1.99% और टीसीएस (TCS) में 1.75% की गिरावट रही। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 3.57%, टाटा स्टील (Tata Steel) में 2.48% और एसबीआई (SBI) में 2.31% की तेजी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2020)
Add comment