कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार के खराब प्रदर्शन के बाद आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों ने कंसोलिडेशन की कोशिश की।
हालाँकि आज सुबह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन ये सूचकांक इसे बरकरार नहीं रख सके। बीएसई सेंसेक्स सोमवार के अपने बंद स्तर 40,363.23 के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 40,497.72 पर खुला। लेकिन कारोबार के पहले ही घंटे में यह लाल निशान में चला गया। दिन भर इसमें उतार-चढ़ाव बना रहा और आखिरी घंटे में सेंसेक्स नीचे की ओर 40,220.59 तक फिसल गया। आखिरकार सेंसेक्स 82.03 अंकों या 0.20% की गिरावट के साथ 40,281.20 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 आज अपने सोमवार के बंद स्तर 11,829.40 के मुकाबले 31.50 अंकों या 0.27% की कमजोरी के साथ 11,797.90 पर रहा।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 929 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,516 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 171 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए। बीएसई मिड कैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में आज 0.44% और बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक (BSE Small cap Index) में 0.45% की कमजोरी दर्ज की गयी।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो आज टीसीएस (TCS) में 1.87%, टाटा स्टील (Tata Steel) में 1.44% और एसबीआई में 1.15% की मजबूती रही। दूसरी ओर सन फार्मा (Sun Pharma) में 2.37%, एचसीएल टेक (HCL Tech) में 2.10% और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 1.98% की कमजोरी दर्ज की गयी।
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई ऊर्जा सूचकांक, तेल-गैस सूचकांक और हेल्थकेयर सूचकांक में अधिक कमजोरी दर्ज की गयी। दूसरी ओर बीएसई रियल्टी सूचकांक, दूरसंचार सूचकांक और आईटी सूचकांक में मजबूती का रुख रहा। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2020)
Add comment