कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले, लेकिन इस तेजी को बरकरार नहीं रख सके।
सुबह 11.21 बजे एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 85 अंकों या लगभग एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,556 के स्तर पर है। हालाँकि कल के बंद स्तर 8641.45 के मुकाबले आज सुबह के कारोबार में यह ऊपर की ओर 9,038.90 तक चला गया था, लेकिन ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली आने के बाद यह लाल निशान में फिसल गया। सेंसेक्स (Sensex) में भी इस समय लगभग एक प्रतिशत की कमजोरी है।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो ऐक्सिस बैंक में इस समय 10 प्रतिशत के अधिक तेजी है। दूसरी ओर एचसीएल टेक में साढ़े पाँच प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प में पाँच प्रतिशत और गेल में साढ़े चार प्रतिशत की गिरावट है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2020)
Add comment