कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में गिरावट दिख रही है।
सुबह 9.52 बजे एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 154 अंकों या 1.7% की गिरावट के साथ 8,957 के स्तर पर है। सेंसेक्स (Sensex) में इस समय 590 अंकों की गिरावट है और 30,570 पर है।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो 43 लाल निशान में, जबकि सात शेयर हरे निशान में हैं। जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में इस समय 11.6% की गिरावट है। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 7.4%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) में 6%, टाइटन (Titan) में 5% और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) में 4.9% की गिरावट है। डॉ. रेड्डीज लैब, भारती एयरटेल और इन्फोसिस में दो से तीन प्रतिशत की बढ़त है। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2020)
Add comment