देश में लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में होने वाले नुकसान का डर कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों पर हावी होता नजर आया।
सोमवार को दिन भर भारतीय बाजार पर दबाव बना रहा और इस पर कमजोरी हावी रही। ऐसे में जहाँ एनएसई का निफ्टी (Nifty) 9,000 के स्तर के नीचे बंद हुआ, वहीं बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) भी 31,000 के स्तर के नीचे ही रहा।
बीएसई सेंसेक्स पिछले बंद स्तर 31,159.62 के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 31,195.72 पर खुला, जो आज का इसका उच्चतम स्तर रहा। इसके तुरंत बाद सेंसेक्स लाल निशान में चला गया और दिन भर लाल निशान में ही रहा। सेंसेक्स ने आज के कारोबार में नीचे की ओर 30,474.15 तक चला गया और अंत में यह 469.60 अंकों या 1.51% की कमजोरी के साथ 30,690.02 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 आज कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि सात में मजबूती रही। बीएसई पर आज 1,179 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,213 शेयर गिरावट के साथ।
दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी बीते हफ्ते के गुरुवार के बंद स्तर 9,111.90 के मुकाबले आज 118.05 अंकों या 1.30% की कमजोरी के साथ 8,993.85 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 30 शेयरों में कमजोरी रही।
आज के कारोबार में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 10.26%, जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में 8.44% बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 6.85% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) में 4.99% की कमजोरी रही। दूसरी ओर लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) में 6.35%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) में 6% और भारती एयरटेल (Bharti Airtle) में 4.46% की बढ़त दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2020)
Add comment