बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में मजबूती के साथ कारोबार का आरंभ हुआ है।
सुबह 9.54 बजे एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 216.55 अंकों या 2.41% की मजबूती के साथ 9,210.40 के स्तर पर है। सेंसेक्स (Sensex) में इस समय 701 अंकों की शानदार तेजी है और 31,391 पर है।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो 48 हरे निशान में, जबकि केवल दो शेयर लाल निशान में हैं। यूपीएल (UPL) में 10%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 6.1%, इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 5.37% और सन फार्मा (Sun Pharma) में 5.29% की तेजी है। दूसरी ओर जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में इस समय 2.95% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2020)
Add comment