मंगलवार को दिन भर भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में कमजोरी देखी गयी।
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 31,648 के मुकाबले मंगलवार को गिरावट के साथ 30,836.19 पर खुला और दिन भर इसमें गिरावट का रुख बना रहा। दोपहर बाद सेंसेक्स ने नीचे की ओर 30,378.26 का स्तर छुआ और अंत में यह 1,011.29 अंकों या 3.20% के नुकसान के साथ 30,636.71 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल तीन शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 27 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी (Nifty) अपने पिछले बंद स्तर 9,261.85 के मुकाबले मंगलवार को 280.40 अंकों या 3.03% की गिरावट के साथ 8,981.45 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से आठ शेयर मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि 42 शेयरों में कमजोरी रही।
एनएसई पर आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 12.25%, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 9.07%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 8.72% और जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में 8.07% की गिरावट रही। दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज लैब (Dr Reddy’s Lab) में 4.38%, इन्फ्राटेल (Infratel) में 2.89% और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 2.18% की मजबूती दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2020)
Add comment