कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक सुस्ती के साथ खुले और एक छोटे दायरे में लाल-हरे निशान के बीच ऊपर-नीचे होते रहे, लेकिन अब इन सूचकांकों ने चाल पकड़ ली है।
सुबह 11.23 बजे एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 130.70 अंकों या 1.46% की मजबूती के साथ 9,112.15 के स्तर पर है। हालाँकि कल के बंद स्तर 8,981.45 के मुकाबले आज सुबह के कारोबार में यह नीचे की ओर 8,946.25 तक फिसल गया था, लेकिन निचले स्तरों से खरीदारी उभरने के कारण यह हरे निशान में आ गया और इसकी मजबूती बढ़ती गयी। सेंसेक्स (Sensex) में भी इस समय लगभग डेढ़ प्रतिशत की तेजी है।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में इस समय साढ़े आठ प्रतिशत से अधिक तेजी है। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में आठ प्रतिशत और एशियन पेंट्स (Asian Paints) में लगभग चार प्रतिशत की मजबूती है। दूसरी ओर ओएनजीसी (ONGC) में लगभग आठ प्रतिशत और वेदांता (Vedanta) में साढ़े चार प्रतिशत की गिरावट है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2020)
Add comment