गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक बढ़त के साथ खुले। हालाँकि कुछ देर के लिए यह लाल निशान में जरूर गये, लेकिन अब इन सूचकांकों में तेजी दिखने लगी है।
सुबह 11.48 बजे एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 108.60 अंकों या 1.18% की बढ़त के साथ 9,295.90 के स्तर पर है। सेंसेक्स (Sensex) में इस समय 361.57 अंकों या 1.15% की तेजी है और यह 31,741.12 पर है।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में इस समय साढ़े आठ प्रतिशत की तेजी है। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में पाँच प्रतिशत और ब्रिटानिया (Britannia) में लगभग साढ़े चार प्रतिशत की मजबूती है। दूसरी ओर टाइटन (Titan) में तीन प्रतिशत और श्री सीमेंट (Shree Cement) में लगभग सवा प्रतिशत की कमजोरी है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2020)
Add comment