कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में मजबूती दर्ज की गयी।
बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में उछाल के दम पर आयी तेजी की वजह से सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई और ये दिन भर हरे निशान में बने रहे। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार के बंद स्तर 31,327.22 के मुकाबले आज 31,659.04 पर खुला। दिन भर इसमें मजबूती बनी रही और यह ऊपर की ओर 32,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। हालाँकि यह इस स्तर को सँभाल नहीं सका और कारोबार के अंत में 415.86 अंकों या 1.33% की बढ़त के साथ 31,743.08 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में आज तेजी रही, जबकि केवल पाँच शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। बीएसई पर आज 1,303 शेयर बढ़ोतरी के साथ बंद हुए, जबकि 1,084 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिड कैप सूचकांक में आज 1.44% की तेजी रही, जबकि बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक में 1.37% की बढ़ोतरी देखी गयी। क्षेत्रवार नजर डालें तो बीएसई पर बैंकिंग, वित्त और रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में अधिक तेजी दर्ज की गयी, दूसरी ओर बिजली क्षेत्र के सूचकांक में गिरावट रही।
एनएसई निफ्टी की बात करें तो यह अपने पिछले बंद स्तर 9,154.40 के मुकाबले आज 127.90 अंकों की उछाल के साथ 9,282.30 पर बंद हुआ। हालाँकि यह आज के कारोबार में ऊपर की ओर 9,377.10 तक चला गया था। निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 शेयर आज मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि आठ शेयर गिरावट के साथ। आज के कारोबार में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) में 7.02%, इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 6.56%, बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 6.19% और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 5.53% की बढ़त दर्ज की गयी। ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 5.48% की तेजी रही। एनटीपीसी (NTPC) आज 1.12% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। निफ्टी के दो शेयरों- सिप्ला (Cipla) और सन फार्मा (Sun Pharma) ने आज अपना 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर बनाया। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2020)
Add comment