कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने बढ़ोतरी का क्रम जारी रखा।
बीएसई सेंसेक्स मंगलवार के बंद स्तर 32,114.52 के मुकाबले आज 32,311.04 पर खुला। हालाँकि यह दिन भर में हरे निशान में कारोबार करता रहा, लेकिन दोपहर बाद इसकी तेजी बढ़ी और यह ऊपर की ओर 32,897.59 तक चला गया। आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 605.64 अंकों या 1.89% की मजबूती के साथ 32,720.16 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों आज हरे निशान में, जबकि सात शेयर लाल निशान में बंद हुए। बीएसई पर आज 1,391 शेयर बढ़ोतरी के साथ बंद हुए, जबकि 961 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिड कैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में आज 1.00% की मजबूती रही, जबकि बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 1.04% की बढ़ोतरी देखी गयी। क्षेत्रवार नजर डालें तो बीएसई पर धातु (Metal) और वित्त (Finance) क्षेत्र के शेयरों में अधिक मजबूती रही, दूसरी ओर एफएमसीजी (FMCG) क्षेत्र के शेयरों में कमजोरी देखी गयी।
एनएसई निफ्टी अपने पिछले बंद स्तर 9,380.90 के मुकाबले आज 172.45 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 9,553.35 पर बंद हुआ। हालाँकि यह आज दोपहर बाद के कारोबार में ऊपर की ओर 9,599.85 तक चला गया था। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 शेयर आज मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि 12 शेयर नुकसान के साथ। आज के कारोबार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) में 7.03%, अदानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 6.58% और एचडीएफसी (HDFC) में 6.54% की बढ़त रही। दूसरी ओर ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में आज के कारोबार में 3.64% की गिरावट दर्ज की गयी। आज एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 2.71% और हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) में 2.44% की कमजोरी देखी गयी। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2020)
Add comment