कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक गिरावट के साथ खुले।
सुबह 10.07 बजे सेंसेक्स (Sensex) में 1,728.11 अंकों या 5.13% की कमजोरी है और यह 31,989.51 पर है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 497.70 अंकों या 5.05% की भारी गिरावट के साथ 9,362.20 के स्तर पर है।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स (Tata Motors) में इस समय 11.74% की कमजोरी है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) में 11.37%, वेदान्ता (Vedanta) में 10.27% की गिरावट है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 10.00% और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) में 9.6% का नुकसान है। इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 9.56% की गिरावट है। दूसरी ओर सिप्ला (Cipla) में 1.86% की तेजी है। (शेयर मंथन, 04 मई 2020)
Add comment