कोरोना संकट के दुष्प्रभावों की चिन्ताओं के बीच कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गयी।
सोमवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने अप्रैल के आखिरी चार कारोबारी सत्रों में हासिल भारी बढ़ोतरी का अच्छा-खासा लाभ गँवा डाला। इन चार दिनों में सेंसेक्स ने 2,390.40 अंकों और निफ्टी ने 705.50 अंकों की तेजी हासिल की थी।
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बीएसई सेंसेक्स गुरुवार के बंद स्तर 33,717.62 के मुकाबले सोमवार को कमजोरी के साथ 32,748.14 पर खुला। यही सेंसेक्स का सोमवार को उच्चतम स्तर रहा। इसके बाद दिन भर बाजार में गिरावट का रुख बना रहा और एक समय यह फिसल कर नीचे की ओर 31,632.02 तक चला गया। सोमवार के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2,002.27 अंकों या 5.94% की भारी गिरावट के साथ 31,715.35 पर बंद हुआ।
सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर लाल निशान में, जबकि केवल दो शेयर हरे निशान में बंद हुए। बीएसई पर 554 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि 1,865 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिड कैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में सोमवार को 4.25%, जबकि बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 3.14% की गिरावट देखी गयी। वैसे तो सोमवार को शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गयी, लेकिन बैंकिंग (Banking) और वित्त (Finance) क्षेत्र के शेयरों की गिरावट सर्वाधिक रही। दूसरी ओर बीएसई दूरसंचार सूचकांक (BSE Telecom Index) और बीएसई हेल्थेकयर सूचकांक (BSE Healthcare Index) हरे निशान में बंद होने में सफल रहे।
एनएसई निफ्टी अपने पिछले बंद स्तर 9,859.90 के मुकाबले सोमवार को 566.40 अंकों या 5.74% की गिरावट के साथ 9,293.50 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि केवल तीन शेयर मजबूती के साथ। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) में 10.68%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 10.56% और वेदान्ता (Vedanta) में 10.44% की गिरावट दर्ज की गयी। बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 9.99%, एचडीएफसी (HDFC) में 9.98%, टाटा मोटर्स (Tata Motors) में 9.87% और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) में 9.77% का नुकसान देख गया। दूसरी ओर सिप्ला (Cipla) में 3.71% और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 3.24% की तेजी रही। (शेयर मंथन, 05 मई 2020)
Add comment