भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबार की जोरदार शुरुआत हुई, लेकिन दोपहर बाद यह बढ़त कम रह गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार के बंद स्तर 30,028.98 के मुकाबले मंगलवार को तेजी के साथ 30,450.74 पर खुला और ऊपर की ओर 30,739.96 तक चला गया। हालाँकि दोपहर बाद इसने अपनी काफी बढ़त गँव दी और आज मंगलवार के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 167.19 अंकों या 0.56% की मजबूती के साथ 30,196.17 पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी अपने सोमवार के बंद स्तर 8,823.25 के मुकाबले मंगलवार को 55.85 अंकों या 0.63% की बढ़ोतरी के साथ 8,879.10 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 शेयर आज मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि 14 शेयर नुकसान के साथ। आज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 10.81%, अदानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर में 9% और ओएनजीसी (ONGC) में 5.69% की तेजी रही। दूसरी ओर यूपीएल (UPL) में 9.78% और वेदांता (VEDL) में 2.65% की कमजोरी दर्ज की गयी। आज जहाँ भारती एयरटेल ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर छुआ, वहीं एसबीआई ने 52 हफ्तों की नयी तलहटी छू ली। (शेयर मंथन, 19 मई 2020)
Add comment