भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में तेजी का सिलसिला आज गुरुवार को भी जारी रहा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार के बंद स्तर 31,605.22 के मुकाबले गुरुवार को बढ़त के साथ 31,827.80 पर खुला। आज दिन भर यह हरे निशान में बना रहा। सेंसेक्स आज ऊपर की ओर 32,267.23 तक गया। आज गुरुवार के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 595.37 अंकों या 1.88% की मजबूती के साथ 32,200.59 पर बंद हुआ। इस तरह पिछले दो कारोबारी सत्रों में यह लगभग 1,600 अंकों की उछाल दर्ज कर चुका है।
एनएसई निफ्टी अपने पिछले बंद स्तर 9,314.95 के मुकाबले गुरुवार को 175.15 अंकों या 1.88% की बढ़ोतरी के साथ 9,490.10 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 शेयर आज मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि केवल आठ शेयर कमजोरी के साथ। आज जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में 9.58%, आयशर मोटर्स (Eicher Motors) में 7.34% और लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) में 5.78% की बढ़त रही। दूसरी ओर विप्रो (Wipro) में 0.92% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 28 मई 2020)
Add comment